ईद के अलग-अलग आउटफिट्स में स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत चूड़ियां
मौका किसी त्योहार का हो या गेट टुगेदर अच्छी ड्रेस के साथ सूटेबल ज्वेलरी आपका लुक निखार देती है। ईद के खास ओकेजन पर आप बेस्ट लुक में नजर आएं इसके लिए अपनाएं ऐसे खूबसूरत चूड़ियां। वैसे चूड़ी के बिना हर किसी का लुक अधूरा होता हैं। त्योहार में हाथ की शोभा को चूड़ियां बहुत अधिक बढ़ा देती है। तो इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, चूड़ियों के खास डिजाइन।
पहले जहां सोने चांदी और कांच की चूड़ियां हुआ करती थीं, वह जगह फैंसी मेटल की चूड़ियां ने बना ली हैं। ये सुंदर तो होती ,है और टिकाऊ भी होती है। रेड और गोल्ड के कॉम्बिनेशन वाल चूड़ियां बहुत ही क्लासिक लुक देती हैं। ऐसी चूड़ियों का फैशन कभी नहीं जाता है।
कांच की चूड़ियों के साथ कुंदन के चौड़े कंगन लगाकर बनाया गया सेट बेहद आकर्षक लगता है। ईद के खास मौके पर आप इस तरह की चूड़ियां पहन सकती है। आप साड़ी या सलवार सूट के इस तरह की चूड़ियां पहन सकती है।