क्लच के ये खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन आप के दिल में बस जाएंगे
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
फेस्टिवल्स या वेडिंग फंक्शन पर महिलाएं ट्रेडीशनल कपड़ों को ज्यादा अहमियत देती है। मगर ट्रेडीशनल वियर के साथ जब क्लच की बात आती है तो हम कंफ्यूज हो जाते है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहन रहीं हैं तो क्लच भी ट्रेडिशनस ही कैरी करें। इसलिए आज हम आपके लिए काफी खूबसूरत क्लच लेकर आये है जिसे देख अआप खुस हो जायेंगे।
पर्ल क्लच: अगर आप पार्टी में रॉयल लुक पाना चाहते है तो इस तरह की क्लच वियर करें। ये क्लच आपके हर ड्रेस के साथ मैच हो जायेंगी। अगर आप साड़ी या स्कर्ट वियर कर रही है तो इस तरह के क्लच आपके लिए बेस्ट है।
मिरर वर्क क्लच: ट्रेडिशनस ड्रेस के साथ अगर आपने इस तरह की क्लच वियर करेंगी तो आप ग्लैमरस दिखेंगे। साड़ी और लहंगा के साथ आप इस तरह के मिरर वर्क बाली क्लच ले सकती है।