गणगौर फेस्टिवल में हाथों की चमक बढ़ाएंगे मेहंदी के ये आकर्षक डिजाइन
गणगौर सुहागन महिलाओं द्वारा मनाया जानें वाला खूबसूरत त्योहार है जिसे महिलाएं होली खेलने के दिन से ही पूजना आरम्भ कर देती है सुहागन महिलाएं 16 दिन तक गणगौर पूजा करती है । यह त्योहार चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं पूरें साज श्रृंगार के साथ गणगौर पूजा करती है। इस वर्ष यह त्योहार 8 अप्रेल को है।
इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती है। जब 16 श्रृंगार की बात आती है तो इस हाथों में मेहंदी लगाए बिना महिलाओं का श्रृंगार कुछ अधूरा सा लगता है। अगर आप गणगौर में मेहँदी लगाने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए लेकर आये बहुत ही खास डिजाइन।
किसी त्योहार या स्पेशल ओकेजन पर ऐसा डिजाइन बेस्ट चॉइस है। ऐसे डिजाइन बहुत जल्दी लग जाते हैं और रचने के बाद काफी सुंदर लगते है। इस तरह के डिजाइन को मोटी कोन से बनाए जाते हैं। इसी कारण ये गहरे रंग में रचते है, और दिखने में भी सूंदर लगते है।