ये है मैकअप के खास टिप्स, दिखने लगेंगे बेहद सुंदर
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है जिसके लिए वह कई तरह के उपाए करते रहते है चेहरे के सुंदरता के लिए मेकअप का होना बेहद जरुरी है जिससे खूबसूरती में चार चांद लग जाते है वैसे भी ज्यादातर लड़कियां बिना मेकअप के बाहर नहीं जाती है उन्हे हर मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करना पसंद होता है लेकिन ये भी देखा गया है की खूबसूरत दिखने के चक्कर में लडकियां मेकअप से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो उनका रूप संवारने की बजाय बिगाड़ देती है इसलिए आज हम आपकों कुछ खास टिप्स बताएंगे जो आपकी इन समस्याओं को दूर करेंगे
चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करे आप इसके दो शेड का इस्तेमाल करें सबसे पहले लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क कंसीलर को चेहरे के बाकी हिस्सों पर एप्लाई करें पर इस दौरान स्किन टोन का खास ध्यान रखें चेहरे की खूबसूरती को निखराने के लिए लिप्स पर डार्क लिपस्टिक लगाएं और चेहरे का मेकअप हल्का रखें जो आपके लुक को खूबसूरत बनाते है इसी तरह लिप्स को सुंदर और बोल्ड दिखाने के लिए सबसे पहले लिप्स पर कंसीलर लगा लें अब जिस कलर की लिपस्टिक आप लगा रहे हैं उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइनिंग करे जिससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी
सबसे पहले लाइट कलर के फ ाउंडेशन से आंखों पर बेस तैयार करें अब हल्के ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगा लें इसे उंगलियों की सहायता से स्मज करें जिससे स्मोकी लुक आएगा पर ध्यान रहे उसके बाद मसकारा जरूर लगाएं अपने बालों को भी आप नया लुक दें थोड़ी सी मात्रा में फेस क्रीम लगाने से उनमें चमक आती है ऐसे में आपके रूखे बाल भी सही हो जाएंगे