Health benefits of red chili: लाल मिर्च के सेवन से होते हैं ये चौंकाने वाले हेल्दी फायदे, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आमतौर पर लाल मिर्च का सेवन हम खाने के रूप में करते हैं। लगभग हर सब्जी में हम लाल मिर्च डालकर का स्वाद बढ़ाते हैं, लेकिन दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार लाल मिर्च का सेवन नाम कई बीमारियों में भी कर सकते हैं। आज हम आपको लाल मिर्च के सेवन से होने वाले कमाल के हेल्दी फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार प्रदेश के समाचार होने पर 100 ग्राम गुड़ में 1 ग्राम लाल मिर्च चूर्ण मिलाकर 1-2 ग्राम की गोली बनाकर सेवन करने से पेट दर्द में राहत मिलती है।
2.लाल मिर्च बीज तेल की 5-10 बूंद को बतासे में भरकर या शक्कर के साथ खाने पर भूख बढ़ने लगती है।
3.आयुर्वेद के अनुसार हैजा की समस्या होने पर लाल मिर्च के बीज अलगकर छिल्कों को महीन पीसकर कपड़े से छान कर थोड़ा कपूर और हींग और शहद मिलाकर 125-250 मिग्रा की गोलियाँ बनाकर सुबह शाम 1-1 गोली का सेवन करने पर फायदा होता है।