बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों ने की बेहद ही अधिक उम्र में शादी, 5 वीं ने तो 60 साल में की थी
आपने लोगों को यह बात कहते हुये सुना होगा कि शादी यदि सही उम्र पर की जाए तो ठीक हैं यानि शादी ना कम उम्र में करे और ना ही ज्यादा उम्र में करे| यदि कानूनी तौर पर देखा जाए तो शादी की उम्र लड़के की 21 और लड़की की 18 मानी जाती हैं लेकिन आजकल लोग 25 की उम्र से लेकर 30 की उम्र तक शादी करते हैं| लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस पहले काफी लेट में शादी करते हैं यानि ये लोग 30 की उम्र से लेकर 40 की उम्र तक करते हैं और कुछ तो 50 के उम्र में भी करते हैं| ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन पाँच एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होने काफी लेट में शादी की हैं|
(1) उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी 1974 को हुआ था और अब वह 44 साल की हो चुकी हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने 42 साल की उम्र में बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर से शादी की हैं| वैसे उर्मिला ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई थी और उन्होने शादी से पहले अपने करियर को ज्यादा महत्व दिया तभी तो वो इतना नाम काम पायी| ऐसे में जब उनका फिल्मी करियर थी ढंग से नहीं चल रहा हैं तब उन्होने शादी करने का फैसला लिया और शादी कर अपना घर बसा लिया|
(2) नीना गुप्ता
ऐसा कहा जाता हैं कि नीना गुप्ता वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ लाइव इन रिलेशनशिप में रहती थी और इसी रिलेशनशिप से इन्हें एक बेटी भी हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब नीना, रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थी तब रिचर्ड शादीशुदा थे और यहीं कारण था कि उन्होने नीना गुप्ता से शादी नहीं किया| लेकिन रिचर्ड के साथ रिश्ता टूटने के बाद साल 2008 में उन्होने विवेक मेहरा से शादी की और वो उस समय 54 साल की थी|
(3) प्रीति जिंटा
डिम्पल गर्ल यानि प्रीति जिंटा के बारे में सभी जानते हैं और उनके अफेयर के चर्चे के बारे में आप खूब जानते होंगे| दरअसल प्रीति जिंटा कुछ दिनों तक बिजनेस मैन नेस वाडिया के साथ रिलेशशिप में थी लेकिन कुछ कारणों से उनका रिश्ता टूट गया और फिर उन्होने अमेरिका में जिनी गुड से बड़े गुपचुप तरीके से शादी की, प्रीति ने जीनि गुड से 29 फरवरी 2016 को शादी की थी| लेकिन जब प्रीति ने शादी की थी तब वो 41 साल थी।
(4) रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की छोटे कद-काठी वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के बारे में आप जानते ही होंगे और इतना ही नहीं आप उनके फैन भी सकते हैं| दरअसल रानी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं और वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं| दरअसल रानी मुखर्जी ने 43 साल के आदित्य चोपड़ा से शादी की और वो उस समय 35 साल की थी| इतना ही नहीं आदित्य ने रानी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था|
(5) सुहासिनी मूले
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सुहासिनी मूले भी काफी लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और इनका यह रिश्ता 1990 में टूट गया और वो काफी लंबे समय तक सिंगल रही| लेकिन उन्होने 16 जनवरी 2011 को अतुल गुड्डू से शादी की, जब दोनों ने शादी की थी तब वो 60 साल के थे|