धन प्राप्ति का मार्ग खोल सकते हैं आपके द्वारा शुक्रवार को किये गए ये 2 उपाय
वैदिक ज्योतिषशास्त्र के समान ही लाल किताब भी मनुष्य जीवन में चल रही परेशानियों के समाधान एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। बात करे वर्तमान समय के मद्देनजर मानव जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है “धन”धन की कमी ना तो समाज में सम्मान दिलवाती है और ना ही परिवार को ही खुशहाल रहने देती है। इसलिए हर किसी की यही कोशिश रहती है कि वह अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा धन एकत्र करे।
किसी भी शुक्रवार को अपनी दुकान या ऑफ़िस जाने से पूर्व स्टील या लोहे का एक बंद ताला खरीद लें, ध्यान रहें ताला खरीदते समय वह खुला हुआ नहीं होना चाहिए। शुक्रवार की रात इस ताले को अपने बिस्तर के नजदीक रख दें और सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापस अपने घर आ जाएं। जब भी कोई व्यक्ति उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत भी उसी समय खुल जाएगी।
लाल किताब के अनुसार रात को सोने से पूर्व अपने बिस्तर के नीचे किसी बर्तन में जौं रख दें और सुबह उठते ही वह जौं किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें।