भगवान दिखाई नहीं देते लेकिन वो किसी ना किसी रूप में हमारे साथ अवश्य रहते हैं, और हमें कुछ खास संकेतों की मदद से अपनी प्रसन्नता और क्रोध के विषय में बता ही देते हैं। अगर आपको भी पूजा के दौरान इनमें से कोई एक भी संकेत प्राप्त होता है तो समझ लीजिए कि ईश्वर आपकी भक्ति से प्रसन्न हैं और जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है।

मंदिर हो या घर में की जाने वाली पूजाहम ज्योत या दीपक अवश्य प्रजवल्लित करते हैं। अगर आपके द्वारा जलाए गए दीपक की लौ कुछ ज्यादा ही ऊपर उठ जाती हैं तो समझ लीजिए अपकी भक्ति और श्रद्धा से ईश्वर को प्रसन्न किया है।

पूजा के दौरान अगर धूप-अगरबत्ती से निकलने वाला धुआं सीधे ईश्वर की तरफ मुख कर लेता है और उससे ॐ की आकृति बनती दिखाई देती है तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है।

पूजा के दौरान अगर ईश्वर की प्रतिमा या मूर्ति से कोई फूल या माला गिरकर आपके पास आती है तो यह बेहद शुभ संकेत है,इससे पता चलता है कि ईश्वर की कृपा आपके ऊपर मौजूद है और आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होने वाली है।

Related News