मॉडर्न दुल्हनों के लिए काफी ट्रेंडिंग है, ये हेयरस्टाइल
शादी का पल हर लड़की की जिंदगी का खास पल होता हैं। इस मौके में ब्राइडल आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक सब परफेक्ट चाहती हैं। इन दिनों फ्लॉवर्स हेयर स्टाइल का काफी ट्रैंड है। अगर आप भी अपनी शादी में कुछ डिफरैंट लुक चाहती हैं तो अलग-अलग फूलों की एक्सेसरीज से अपने हेयरस्टाइल को खूबसूरत लुक दें। आज हम आपको ब्राइडल हेयरस्टाइल के बहुत से यूनिक स्टाइल लेकर आये है जिसे आप ट्राई कर सकती है।
आजकल दुल्हनें ऑर्टिफिशियल फूलों के बजाएं रियल फ्लॉवर्स को बालों में लगाना पसंद कर रही हैं। इससे एक फ्रेशनेस का एहसूस होता है। हेयरडू को सजाने के लिए आप पिंक, रेड, व्हाइट गुलाब, मोंगरा व बेबी ब्रेथ जैसे फ्लॉवर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ज्यादा यूनिक लुक देते हैं।
वैसे तो ज्यादातर दुल्हने शादी के दिन बन बनाती हैं, लेकिन बाकी फंक्शन जैसे हल्दी ,संगीत और मेहंदी में इस तरह के हेयरस्टाइल ट्राई किए जा सकते हैं, जिनमें फ्लॉवर्स का अलग-अलग तरीके से लगाया जा सकता हैं।