अधिकतर हर घर के अंदर छिपकली का होना आम बात है। हालांकि, ज्यादातर लोग छिपकली से नफरत करते है इसका एक वैज्ञानिक कारण है। दरअसल छिपकली जहरीली होती है और अगर यह खाने-पीने के सामान में गिर जाए और उस खाने को कोई इंसान खा ले तो उसकी मौत भी हो सकती है, इस लिए अपने घर से छिपकलियों को दूर करना जरूरी हो जाता है।

लोग छिपकली को भगाने के कई तरिके अपनाते है लेकिन यह फिर से वापिस आ जाती है। दरअसल आज हम आपको जो नुस्खा बताएंगे वो बहुत आसान है और इसे आप अपने घर में मौजूद सामान से ही तैयार कर सकते हैं।

तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका
-सबसे पहले इस नुस्खे को तैयार करने के लिए एक लोटा लें
-अब इसमें एक गिलास पानी, एक डेटोल लिक्विड ले।
-अब एक गिलास पानी को लोटे में डालकर उसमें आपको दो चमच डेटोल लिक्विड डाल देना है।
-अब इसके अंदर एक चमच प्याज का रस डाल दें। इसके साथ आपको साइट्रिक -एसिड यानि नींबू का सत लेना है और ये भी करीब एक चमच इस लोटे के अंदर डाल देना है।

इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आपको इस मिश्रण को कसी भी स्प्रे बोतल में डाल लेना है। अब आपके घर में जहाँ पर ज्यादा छिपकलियां आती हैं वहां पर इसको स्प्रे कर देना है। आप इसको छिपकली के ऊपर भी स्प्रे कर सकते हैं। दिन में करीब 3 से 4 बार ये स्प्रे करने पर सभी छिपकलियां भाग जाएंगी और आपको इनसे हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

Related News