Hillier lake: इस झील का पानी है गुलाबी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो प्रकृति ने हम कई खूबसूरत और अनोखी चीजें दी है, जिनका हम अपने नियमित कामों में भी उपयोग करते हैं। दोस्तों प्रकृति ने हमें खूबसूरत नदिया,झरने,तालाब, समुंदर और कई झिले दी है जिनमें से कुछ हमारे लिए बेहद उपयोगी मानी जाती है। दोस्तों आमतौर पर सभी झीलों का पानी एक समान होता है लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक अनोखी झील के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें गुलाबी रंग का पानी दिखाई देता है। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह बिल्कुल सत्य है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया की हिलर लेक का पानी गुलाबी रंग का दिखाई देता है। हम आपको बता दें कि इस अनोखी झील में कई तरह के बैक्टीरिया और शेवाल पाए जाते हैं जिसके कारण ही इस झील का पानी गुलाबी दिखाई पड़ता।