लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में अपने लुक को लेकर हर लडक़ी बेहद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके ऐसे में खूबसूरती के लिए त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए नहाने से केवल त्वचा की गंदगी ही दूर नहीं होती है बल्कि इससे आप दिनभर फ्रेश और तरोताजा भी महसूस करते है पर नहाने के दौरान किसी भी तरह की गलती आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकती है इसी तरह ज्यादातर लोग नहाने के दौरान साबुन का इस्तेमाल करते है


पर क्या आप जानते है नाहने के साबून से आपकी त्वचा को क्या नुकसान हो सकता है नहीं ना जी हां आज भी कई लोइ इसे नजरअंदाज कर देते है आपकों बतादें की कई वैज्ञानिक प्रमाणों और शोधो से सिद्ध हो चुका है कि साबुन का इस्तेमाल सिर्फ त्वचा को नुकसान ही पहुंचाता हैं दरअसल, लगातार साबुन के इस्तेमाल से स्किन को बेहद नुकसान पहुंचाता है रिपोट्र्स की माने तो उसके अनुसार साबुनों में ऐसे रसायन हैं जो हार्मोन में बदलाव करने के लिए जिम्मेदार माने जाते है इस प्रकार के साबुनों में आमतौर पर ट्रिकलोसन और ट्रिकलोकार्बन जैसे रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे त्वचा को ही नहंी बल्कि कई बार सेहत के लिए भी हानिकारक साबित होते है

अगर बार.बार साबुन का इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा की स्वाभाविक चिकनाई और अम्लता भी केमिकल के कारण कम होती रहती है आपकों बतादें की चिकनाई त्वचा को फटने से और अम्लता बहुत से रोगों के कीटाणुओं को शरीर में प्रवेश करने से रोकती है ऐसे में जरूरत से ज्याद साबून का इस्तेमाल त्वचा की चिकनाई को कम करता है

Related News