Rochak: ब्लू ड्रैगन की जैसे दिखाई देती है अनोखी नदी, Photos देखकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में आज लाखों की संख्या में नदिया है जिनमें से कई नदियां ऐसी है जो अपनी अनोखी और खास खूबी के कारण चर्चित है। दोस्तों कई नदियां बेहद खूबसूरत और मनमोहक दिखाई देती है। आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने में हूबहू एक ब्लू ड्रैगन की जैसे ही दिखाई देती है, जिसके कारण इस नदी को ब्लू ड्रैगन नाम भी दिया गया है। जी हां दोस्तों हम आपको बता दें कि पुर्तगाल में स्थित Odeleite river देखने में एक नीले ड्रैगन की भांति ही प्रतीत होती है।