इंटरनेट डेस्क: हर घर में पूजा का स्थान बहुत खास और विशेष माना गया है पूजा घर में परिवार के लोग रोज सुबह शाम पूजा अर्चना करके घर की खुशहाली की कामना करते है तो वहीं किसी विशेष दिन खास पूजा अर्चना करके भगवान को प्रसन्न करते है जिससे घर पर पडऩे वाली किसी भी तरह के नकारात्मक प्रभाव से बचे रहे पूजा घर वह स्थान होता हैं जहां पर मन को शांति और सुकून भी मिलता है परिवार के बड़े सदस्यों को पूजा करते देख बच्चों में भी अच्छे संस्कार आते हैं और वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर बात करें तो घर में पूजा ग्रह किस तरह और कैसा होना चाहिए उसके बारे में भी जानना बेहद जरूरी है

ऐसे में आपकों जानकारी के लिए बतादें की मंदिर हमेशा ही घर की उत्तर पूर्व दिशा में ही रहना चाहिए क्योंकि इस दिशा में बना घर में मंदिर सुख शांति के साथ-साथ आपकी सोच में भी स्पष्टता लाने में बहुत ही मदद करता है इस दिशा में बने मंदिर में पूजा करने से मन को शांति मिलती है वहीं घर में सकारात्मक प्रभाव आता है घर का मंदिर इशान कोण पर भी बना सकते हैं लेकिन हवन इत्यादि घर की पश्चिम दिशा में ही होना शुभ माना गया है यहीं नहीं पूजा स्थल की रोज अच्छी तरह से साफ -सफ ाई करना भी बेहद जरूरी है

भगवान को अर्पित किए गए फूल भी हमेशा ताजे होने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते है अगर घर का मंदिर ही अस्त व्यस्त रहेगा तो आपका मन भी हमेशा भटकता रहेगा और आपके घर में सुख शान्ति नहीं होगी

Related News