2018 के सबसे बड़े ट्वीटरबाज़, शाहरुख़ को पछाड़कर नंबर वन बना ये स्टार
साल 2018 को जाने में अब बस कुछ ही दिन बचे है और ऐसे में अब पूरे साल में हुई गतिविधियों का हिसाब-किताब शुरू हो गया है। कौन कहाँ बजी मरने वाला है कहना मुश्किल है। हम अभी बात कर रहे है ट्वीटर की, इस साल ट्वीटर के ‘मोस्ट टॉक्ड अबाउट इंडियन एकाउंट्स’ की सूची जारी कर दी है। बॉलीवुड से शाहरुख़ खान एकमात्र स्टार हैं जो इस लिस्ट में हैं लेकिन 7वें स्थान पर।
लेकिन शाहरुख़ खान से ऊपर भी एक फिल्मी हस्ती है लेकिन हिंदी नहीं बल्कि तेलुगु से। वहां के सुपरस्टार पवन कल्याण को छठा स्थान हासिल है। हालांकि वो सिर्फ फिल्म स्टार ही नहीं बल्कि राजनीति के सक्रिय नेता हैं और उनकी जनसेना पार्टी है जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफ़ी लोकप्रिय है।
वैसे इस लिस्ट में फिल्मी दुनिया से दो और नाम है। तमिल सुपरस्टार विजय को शाहरुख़ खान के बाद आठवां और तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू को नौंवा स्थान मिला है।