Airavateshwar Temple: भारत के इस मंदिर में बनी सीढ़ियों से आती है संगीत की आवाज, आज भी बना हुआ है रहस्य
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में हजारों मंदिर बने हुए हैं, जिनमें से कुछ मंदिर बेहद रहस्यमय और अजीबोगरीब आर्किटेक्चर का नमूना माने जाते है। दोस्तों इतिहास में कई राजाओं ने ऐसे मंदिरों का निर्माण कराया है, जिसके बारे में जानकर आज के वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको भारत में बने एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सीढ़ियों से संगीत की मधुर धुन सुनाई पड़ती है। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। तो तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित ऐरावतेश्वर मंदिर में बनी सीढ़ियों पर पैर रखने या फिर हल्की सी ठोकर मारने पर संगीत की 7 अलग-अलग मधुर धुन निकलती है। दोस्तों इस रहस्य को खोजने के लिए कई वैज्ञानिक इस पर रिसर्च भी कर चुके हैं, लेकिन वह हर बार नाकाम साबित हुए। गौरतलब है कि वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से इन सीढियो को लोहे की जालिया से कवर कर दिया गया है।