लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो तरह-तरह के खानपान की वजह से हमारे शरीर में पेट संबंधी परेशानियां शुरू जाती है, जिनमें से पेट से गुड गुड की आवाज आना भी एक समस्या है। सही तरीके से पेट साफ नहीं होने के कारण पेट से गुड गुड की आवाज आने लगती है, जिस से राहत पाने के लिए लोग अंग्रेजी दवा का सहारा भी लेते हैं लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। आज हम आपको इस समस्या से आराम पाने के देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों सही तरीके से पेट साफ नहीं होने और कब्ज होने पर हमारी पेट से गुड गुड की आवाज आने लगती है, इससे छुटकारा पाने के लिए आप रोज सुबह गुनगुना पानी पीने की आदत बनाएं।

2.पेट से आने वाली गुड गुड की आवाज पेट में बन रही गैस और बदहजमी के कारण भी शुरू हो जाती है। इससे राहत पाने के लिए आप अजवाइन के बीज को भूनकर रख लें और खाना खाने के बाद कुछ बीजों को रोज चबाएं। इससे पेट में होने वाली कब्ज, बदहजमी और गुड गुड की आवाज आने की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।

Related News