Health problems: हाथ की उतर रही है स्किन, तो हो सकती है यह स्वास्थ्य समस्याएं
लाइफ़स्टाइल डेस्क। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की कई लोगों के हाथों की स्किन उतरने लगती है, जिसे वह आम बात मानकर इग्नोर कर देते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि हाथों की स्कीन उतरना कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का की ओर एक इशारा होता है। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि किन गंभीर समस्याओ के कारण हाथों की स्क्रीन उतरने लगती है।
1.दोस्तो डॉक्टर के अनुसार शरीर में विटामिन बी की कमी होने पर हाथ से स्किन उतरने लगती है।
2.दोस्तो डॉक्टरों के मुताबिक स्किन एलर्जी के कारण अक्सर लोगों के हाथों की चमड़ी उतरने लगती है।
3.दोस्तों अक्सर स्किन डाई होने पर भी हाथों की स्किन उतरने की समस्या शुरू हो जाती है, इसलिए हमेशा हाथों में नमी बरकरार रखें। हाथों में नमी रखने के लिए आप नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।
4.दोस्तों कई बार केमिकल प्रोडक्ट का उपयोग करने के कारण भी हाथों की स्किन उतरने लगती है।