कोरोना के नया वेरिंयट अब 90 देशों में अपना पैर पसार चुका है डब्ल्यूएचओ ने भी इस वैरीअंट को काफी खतरनाक माना है यहवेरियंट काफी संक्रामक है और काफी तेजी से फैलने वाला बताया गया है वह ओमिक्रॉन स्ट्रेन के स्पाइक प्रोटीन में 30 से भी अधिक म्यूटेशन हैं, जो कि इसके पिछले किसी भी स्ट्रेन में नहीं थे ऐसे में हल्की सी लापरवाही भी आपके ऊपर भारी पड़ सकती है आज हम आपको ओमिक्रोण के कुछ लक्षण के बारे में बताते हैं जिनको इग्नोर करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

कोरोना कि पिछले लहर में डेल्टा वेरियंट ने कहर मचाया था डेल्टा के लक्षण हल्के से गंभीर थे और इससे मरने वालों की संख्या भी काफी थी डेल्टा में संक्रमित बुखार ,लगातार खांसी,सीने में दर्द ,सांस की तकलीफ और ऑक्सीजन लेवल कम होने के लक्षण देखे गए लेकिन ओमिक्रोण के लक्षण कुछ अलग है जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

अगर आपको बहुत ज्यादा थकान होती है और हर समय आपको आराम करने का मन होता है तो आपको कोरोना टेस्ट करा देना चाहिए ,गले में चुभन को भी ओमीक्रॉन का एक लक्षण माना गया है गले की चुभन ,जलन या कुछ गढ़ने जैसा महसूस होता है जबकि गले में खराश में दर्द ज्यादा होता है।

अगर आप को हल्का बुखार है तो यह भी ओमीक्रॉन के हल्के लक्षणों में शामिल है रात को पसीना आना या शरीरमें दर्द होना और ओमीक्रॉन के लक्षण हैं ऐसे में आपको अगर यह लक्षण है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Related News