लाइफस्टाइल डेस्क: समर मौसम में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है पर इस मौसम मेें सबसे ज्यादा असर त्वचा पर दिखाई पड़ता है धूप में निकले से कई बार आपकी स्किन संबंधी प्रॉब्लम हो जाती है जिससे चेहरा गंदा नजर आने लगता है, लेकिन इससे बचने के लिए कई लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते नजर आते है तेज धूप की वजह से शरीर का हर खुला पार्ट टैनिंग की जकड़ में आ जाता है पर कई लड़किया इसे लगाते समय कई गलतियां कर देती है जिससे वह रिजल्ट नहीं आता है जो आना चाहिए इसलिए आज हम आपकों कुछ खास टिप्स बताएंगे जिसे जरूर अपनाएं


अगर आप तेज धूप में कही बाहर जाने का प्लान बना रही है तो आप त्वचा पर सनस्क्रीन लगाए पर ध्यान रहे इसे सीधे इस्तेमाल करने से बचे आप इससे पहले मॉइस्चराइजर लगाएं फिर सन प्रोटेक्टेंट लगा लें यहीं नहीं इसे आप बाहर जाने से 20 मिनट पहले यूज करें, क्योंकि सनस्क्रीन में मौजूद तत्वों को सक्रिय होने में कम से कम 20 मिनट लगते हैंधूप से घर लौटते समय भी चेहरे का खास ध्यान रखें उन्हे आते ही साफ न करें पांच से दस मिनट का ब्रेक लें उसके बाद वॉश करें क्योंकि थोड़ी देर के लिए त्वचा को कमरे के सामान्य तापमान तक आने देना जरूरी है उसके बाद चेहरा साफ करने उस पर लगी गंदगी दूर हो जाएगी


इस मौसम में 12 से 4 के बीच घर से कम ही निकले अगर जरूरी है तो पूरी सतर्कता से निकलें जिससे त्वचा पर किसी भी तरह की समस्या न हों अगर आप इस मौसम में आउटिंग का प्लान बना रही है तो आप वापस आने के बाद ब्यूटी ट्रीटमेंट जरूर लें जिससे त्वचा जवां बनी रहेगी

Related News