The Republic Day 2021: इस साल कुछ ऐसा होगा गणतंत्र दिवस में पीएम मोदी का लुक...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग अंदाज में नजर आए, पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी लगता है सिर पर साफा बांध कर परेड में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे लुक में नज़र आ चुके हैं।
पिछले वर्ष भी गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी नारंगी साफा बांधे नजर आए थे,उन्होंने सफारी सूट के साथ यह साफा बांधा था। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से उन्होंने काफी समय से लम्बे दाढ़ी और बाल रखे हुए और ऐसे में अगर वो साफा बांधते है तो उसका लोकक हर साल से अलग दिखेगा ।
2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी रंग बिरंगी पगड़ी बांधे दिखे थे, इस दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए थे।
2016 में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंग बिरंगी पगड़ी बांधे नजर आए थे।