शादी की शॉपिंग करने से पहले ब्राइड अपने अनुसार कंफर्टेबल ऑउटफिट ,फुटवियर और जूलरी की शॉपिंग करें। बहुत सी लड़की है जो खुद को हील्स में अनकंफर्टेबल महसूस करती है तो ऐसे में वेडिंग डे के लिए वर्क वाली पंजाबी जूती को प्रोफ्रेंस दे। बात पंजाबी जूती की करें तो ट्रेडीशनल लहंगे के साथ यह परफेक्ट भी लगती है।

अगर आप भी अपनी शादी पर हाई हील्स के बजाएं पंजाबी जूती पहनने वाली है तो आज हम आपको डिफरैंट वर्क वाली पंजाबी जूती दिखाएंगे जिनसे आप कुछ आइडिया ले सकती है।

शादी के लिए आप ये फ्लावर हैवी वर्क वाली पंजाबी जूती चूज करें तो ये परफेक्ट ऑप्शन है जो आपके वेडिंग लहंगे के साथ सूट भी करती हो और आपको ब्राइडल लुक भी दें।

Related News