सर चढ़ा ऐसा जुनून लड़की ने पूरे शरीर पर बनवाए टैटू,शरीर के इस नाजुक अंग को भी नहीं छोड़ा
आजकल लोगों में टैटू बनवाने का जूनून सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा ही कुछ किया इस 24 वर्षीय महिला ने, जिसने अपनी खूबसूरती को निखारने के चक्कर में इतने टैटू बनवाएं कि उसे कुछ समय तक अपनी आंखों की रोशनी गवांनी पड़ गई। दरअसल, इस महिला को टैटू बनवाने का जुनून सवार है, जिसके चलते उसको ऐसा फितूर चढ़ा कि उसने आंखों को भी नहीं छोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जीवन बिताने वाली 24 वर्षीय एंबर ल्यूक पर टैटू बनवाने का ऐसा फितूर सवार है कि उन्होंने अपने शरीर को टैटू से ही ढंक डाला है। दरअसल, एंबर को टैटू मेकिंग के संसार में 'ड्रैगन गर्ल' के नाम से जाना जाता है।
एंबर अब तक अपने शरीर पर 200 से भी अधिक टैटू बनवा चुकी हैं, जिस वजह से उन्हें दुनिया में 'ड्रैगन गर्ल' के नाम से जाना जाता है। मगर टैटू बनवाने का यह जुनून एंबर के लिए एक बड़ा खतरा बन गया था।
दरअसल, पिछले साल एंबर ने अपनी आंखों में टैटू बनवाकर आंखों को रंग नीला करवा लिया था। इसके कारण वो कुछ समय के लिए देखने नहीं पा रही थीं। जब उन्होंने अपनी आंखों को नीला करवाया था तब तीन हफ्तों तक उन्हें दिखना बंद हो गया था।
बता दें कि एंबर अब तक टैटू बनवाने पर 26,000 डॉलर यानी 20 लाख रुपये से अधिक रुपये खर्च चुकी हैं। एंबर की आंखों में इंक डालने की प्रक्रिया साल में तकरीबन चार बार हुई थी जो उनके लिए काफी पीड़ादायक रही।