हर लड़की का सपना होता है, कि उसके बाल सूंदर हो। और इसके लिए हम वो हर कोशिस करते है। लेकिन आज हम आपके लिए एक बहुत ही आसान उपाय लेकर आये जिसकी मदद से आपका ये सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। अरंडी का नाम तो सुना होगा, अगर नहीं तो आज जान लिजिए। वैसे अरंडी का तेल चिपचिपा होता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल सुन्दर, घने और मजबूत हों तो अरंडी का तेल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। अरंडी के तेल में एंटी इन्फ्लमैशन और एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते है जो कि बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत और घना बनाते हैं।


अगर आपके बाल झड़ते हैं तो रात को सोने से पहले अरंडी के तेल से बालों की मालिश करें। सुबह बालों को धोने से एक घंटे पहले इनमें दही लगायें, लगभग आधा घंटे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से रेगुलर शैम्पू का प्रयोग कर बालों को धो लें।

अगर आपके बाल रूखे और बेजान दिखने लगे हैं तो लगभग 2 चम्मच कैस्टर ऑइल में, 4 से 5 विटामिन E के जेल कैप्सूल फोड़ कर डालें। दोनों चीज़ों को आपस में अच्छी तरह मिलायें और रात को सोने से पहले बालों में अच्छी तरह लगायें। अगले दिन बालों को धो लें।

Related News