लाइफास्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़किया खासतौर पर अपने आउटफिट को लेकर सतर्क रहती है पार्टी वेडिंग से लेकर नाइट डे्रस को लेकर भी किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करती हे ऐसे मेें इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है जिसके लिए ऐसे आउटफिट कैरी करना बेहद जरूरी है जो कूल दिखने के साथ साथ कंफ्र्ट महसूस कराएं जिसके लिए ज्यादातर लड़कियां नाइट गाउन पहनना पसंद करती है क्योंकि ये एकदम कंफर्टेबल वाले कपडे होते है जिससे वह कंफ्र्ट रह सके वैसे भी रात के समय हर कोई चैन की नींद सोना पसंद करता है पर क्या आप जानते है नाइट गाउन की सबसे खास बता ये है की ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और इस बार भी नए कलेवर और नए रूप में नाइट गाउन ने फैशन के इस टै्रंड में दस्तक दी है आइए जानते है कुछ लेटेस्ट नाईट सूट के बारे में.


Loup Charmant इस तरह की मेक्सी स्लिप आपकों बेहद कूल लुक देती है साथ ही ये देखने में जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही ये आरामदायक भी है, खास बात यह है कि इसे आप नाइट गाउन के अलावा मेक्सी ड्रेस के तौर पर भी इन्हे कैरी कर सकती है Araks अगर आप किसी खास डे पर नाइट डे्रस पहनना पसंद करती है तो आप इस तरह की नाइट डे्रस कैरी करें वैसे भी क्यूट पिंक कलर में आरक्स का यह केडिल स्लिप गाउन हर लडक़ी की ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देता है


Gilligan & O'Malley इसकी खास बात वेस्टलाइन पर इसमें इलास्टिक टक्स होते है जो आपके लुक को परफेक्ट बनाते है जिससे आप सेक्सी लुक में भी नजर आती है यहीं नहीं इन्हे कैरी करने के बाद अपनी कर्वी बॉडी को भी फ्लॉन्ट कर सकती है इसी तरह मार्केट में इन दिनों शर्ट गाउन का भी चलन ज्याद देखने को मिल रहा है गिलिगन ऐंड ओमेले का नाइट गाउन एकदम पर्फेक्ट ऑप्शन होता है आपकों बतादें की ये शर्ट लुक में होते हुए भी यह नाइट गाउन क्लासिक होने के साथ.साथ सेक्सी भी है इनके अलावा इस समय सिलेब्रिटी गाउन और ऐनिमल प्रिंट गाउन भी ख्ूाब टैं्रड में है जिन्हे भी आप नाइट में कैरी कर सकते है

Related News