ऑफिस में अपने लुक को इस तरह बनाए सबसे डिफरेंट, दिखेंगे स्टाइलिश
इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखें जिसके लिए वह फैशन टै्रंड से अपडेट रहना पसंद करती है खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के काम भी करती नजर आती है
जिससे वह हर मौके पर यूनिक दिख सके इसी तरह आजकल की लड़किया ऑफिस में भी अपना अलग लुक चाहती है जिससे हर कोई अटै्रक्ट हो सके ज्यादातर महिलाए अपने ऑफिस में डिफरेंट लुक की ख्वाहिश रखती है इसके लिए वह कुछ न कुछ करती भी नजर आती है पर कुछ लड़कियों को समझ नहीं आता है की वह नए लुक के लिए क्या करें आइए जानते है कुछ स्पेशल टिप्स
अगर आप ऑफिस वर्क करती है और वहां डिफरेंट लुक चाहती है तो आप रिस्टवॉच कैरी करें इससे आपको एक अलग ही लुक मिलता है साथ ही इन्हे कैरी करने से आप प्रोफेशनल भी नजर आएंगे इन दिनों मार्केट में इनमें आपकों कई वैरायटी मिल जाएगीलड़कियों हैंडबैग खरीदते समय किसी भी तरह की गलती करना पसंद नहीं करती है ये ऐसी चीज है जिन्हे हर लडक़ी अक्सर ऑफिस ले जाती है ऐसे में आप लेटेस्ट क्लच ट्राई करें
अपने आउटफिट को खूबसूरत रखें साथ ही मार्केट टै्रंड के अनुसार ईयररिंग्स पहने इन दिनों छोटे ईयररिंग्स का खूब चलन है जो आपके ऑफिस लुक को और क्लासी बना देने में मदद करते है इसके अलावा आप फुटवेयर को कैरी करते समय भी ध्यान रखें की वह आपके आउटफिट के अनुसार है या नहीं अगर आप प्रोफेशनल डे्रस कैरी कर रही है तो फुटवेयर भी उसी तरह के होने चाहिए ऐसे में इस समय लेदर के फुटवेयर खूब चल रहे है जिन्हे आप ट्राई कर सकती है