Third party image reference

जब भी बात फैशन की आती है तो सिर्फ महिलाओ का ही जिक्र होता है। लेकिन समय बदलने लगा है अब इस मामले में पुरुष भी पीछेे नहीं हैं। आजकल लड़के खुद को ​स्टाइलिश दिखाने के लिए हर ट्रेंड को फॉलो करते नज़र आ रहे हैं। स्टाइल कॉन्शियस पुरुष लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते है। आये आपको बताते है कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स जो हमेशा चलन में रहेंगे साथ ही आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक भी देंगे।

Third party image reference

अगर आप फॉर्मल लुक में कुछ नया ढूंढ रहे हैं तो लूज़ ट्राउजर्स आपके लिए बेस्‍ट हैं। लाइट शेड्स इन हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स के साथ फोल्डेड शर्ट का कॉम्बिनेशन आपको परफेक्ट लुक देगा।

Third party image reference

सफेद और काली शर्ट कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती, इसलिए इन दो रंगों की शर्ट को हमेशा अपनी वार्डरोब में रखें। इसके अलावा डेनिम की शर्ट भी आपका लुक कभी भी बड़ा सकती है।

Third party image reference

ब्लेजर्स को हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक भी दे सकते हैं और मॉडर्न भी। यह हर मौके पर जंचता है। आप बेसिक ब्लैक या नेवी ब्लू ब्लेजर खरीद कर उन्हें डेनिम या खाकी पैन्ट्स के साथ पहन सकते हैं। ध्यान रखें ये आपकी फिटिंग का जरूर होना चाहिए।

Related News