अगर कोरोना के चलते करवाना पड़ रहा हैं CT-Scan तो हो जाएँ सावधान
कोरोना महामारी अब देश में अपने पैर पसर चुकी हैं। अगर आपको भी कोरोना के लक्षण हैं और मजबूरन आपको अपनी करवानी पड़ रही हैं तो आप हमारी इस रिपोर्ट को ज़रूर पढ़ें। हम आपको ये बताना चाह रहे हैं की के बहुत से दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।
सीटी स्कैन कराना खतरनाक भी है. और बार-बार ये जांच कराने पर आप गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. इतना ही नहीं, इससे कैंसर तक हो सकता है। डॉ. ने कहा कि सीटी स्कैन का मिस यूज़ किया जा रहा है।
एक सीटी स्कैन कराना 300 एक्स-रे के बराबर माना जाता है. ऐसे में सीटी-स्कैन सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे कैंसर तक हो सकता है. इसलिए बार-बार सीटी-स्कैन के बारे में न सोचें. अपने चिकित्सक से परामर्श के बाद ही सीटी-स्कैन कराएं। देखिये आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथों में हैं।