पैसा निकालने ATM पहुंचे शख्स ने किया ऐसा हरकत, कैमरा में हुआ कैद, वीडियो वायरल
दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अब सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर और सावधानी के लिए जरूरी अन्य चीजों को रखा जाता है। दुकानों, बैंक, बस/रेलवे स्टेशन्स के बाहर सैनिटाइजर रखा रहता है ताकि एंट्री से पहले आप अपना हाथ सैनिटाइज कर लें।
लेकिन कोरोना कहर के बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स एक एटीएम में जाता है। वह पैसे निकालने की कोशिश करता है लेकिन पैसे नहीं निकलते हैं। एक पर्ची बाहर आती है और वह अपना कार्ड बाहर निकाल लेता है।
इसके बाद शख्स बगल में स्टैंड में सैनिटाइजर लगा देखता है। वह सैनिटाइजर की बॉटल निकाल लेता है और अपने साथ लाए बैग में रखकर बाहर चल देता है। यह वीडियो Video Nation नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। अब इस पर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शन्स आ रहे हैं।
These are kleptomaniac. ????
देश मे लाखों ATM हैं. इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300रु का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रु इसी में लगेंगे.
आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते...
खैर... #HumNahiSudhrenge. pic.twitter.com/6zB94qV9FC— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 30, 2021