एक वक्त था जब सपना चौधरी ने किसी मजबूरी के चलते स्टेज पर डांस करना शुरु किया था,लेकिन उन्हें लोगों का जो प्यार मिला तो फिर वो आगे ही आगे बढ़ती गईं और आज हरियाणा का नाम रौशन कर चुकी हैं। वैसे बात करे सपना चौधरी के घर की तो घर की दीवारों पर गायत्री मंत्र लिखवाया है जिससे पता चलता है कि वो भगवान में कितनी आस्था रखती हैं और आज भी अपनी जड़ों से कितना जुड़ी हुई हैं।


इसके अलावा सपना के घर पर एक नज़र डालें तो हरियाणवी डांसर ने सपनों के आशियाने को सजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, यहां तक कि उनका घर किसी फाइव स्टार होटल की तरह लगता है।

सपना के घर का इंटीरियर शानदार है, जिसमें हर चीज़ करीने से और सपना की पसंद के मुताबिक सजाई गई है महंगे झूमर से लेकर घर की शानदार डेकोरेशन तक सब कुछ लाजवाब है और लोगों का ध्यान बखूबी खींचता है, सपना के घर की दीवारों के रंग भी काफी खूबसूरत हैं।

Related News