नार्थ कोरिया के तनाशाह किम जोंग उन अपने अजीबोगरीब नियमों को वहां के लोगों पर थोपने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। यहाँ के लोगों को इन नियमों को मानना पड़ता है वरना इसका परिणाम गंभीर होता है। यहाँ पर इंटरनेट का इस्तेमाल न करने से लेकर ऐसे कई नियम है जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। आइए जानते हैं।

देश में चुनाव होते हैं मगर जनता सके पास एक ही व्यक्ति को चुनने का विकल्प होता है। 1948 से देश पर एक ही परिवार का शासन है। लेकिन सबसे अजीब बात है कि हर साल एक ही व्यक्ति को वोट डालना है तो बावजूद इसके भी यहाँ चुनाव होते हैं जो बेहद हास्यपद है। यह चुनाव मेयर और प्रांतीय सरकार या फिर लोकल एसेंबली के लिए होते हैं। वोटर्स के पास बैलेट पेपर पर सिर्फ एक ही कैंडिडेट को वोट करने का विकल्प होता है।

इस देश में थ्री जनरेशंस तक सजा का नियम है। यानी अगर किसी एक व्यक्ति ने कोई अपराध किया तो उसकी सजा उसके पूरे परिवार यहाँ तक कि माता पिता, दादा दादी को भी भुगतनी पड़ती है और उन्हें जेल भेज दिया जाता है। इस सजा का विरोध यहाँ के लोग भी करते हैं लेकिन किम जोंग उन के सामने कुछ कह नहीं सकते हैं।

कि नॉर्थ कोरिया की जनता को बस 28 वेबसाइट्स को एक्‍सेस करने की आजादी है। इंटरनेट को क्‍वांगम्‍योंग या ब्राइट नाम से जाना जाता है। इंटरनेट का इस्तेमाल वो लोग ही कर सकते हैं जिनके पास अपना कंप्‍यूटर है।

अगर सिर्फ 28 वेबसाइट्स को एक्‍सेस करने की आजादी है तो यहां पर कंप्‍यूटर्स खरीदना भी बहुत महंगा है। साथ ही अगर किसी को कंप्‍यूटर्स खरीदने हैं तो फिर उन्‍हें सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है।

पुरुषों के लिए सिर्फ 28 हेयर स्‍टाइल्‍स को मंजूरी गई है। अगर इन 28 हेयरस्टाइल के अलावा किसी ने कोई अलग हेयरस्टाइल रखी तो उसे जेल भेज दिया जाता है। वहीं अगर महिला शादीशुदा है तो वो अपनी मर्जी से पसंदीदा हेयरस्‍टाइल रख सकती है लेकिन अगर वह सिंगल है तो उसे अपने बाल हमेशा छोटे ही रखने पड़ते हैं।

यहां पर धर्म की आजादी नहीं है। नॉर्थ कोरिया ने खुद को एक नास्तिक देश घोषित किया हुआ है। ऐसे में अगर कोई भी व्‍यक्ति किसी धर्म का पालन करते हुए नजर आता है तो फिर उसे मौत की सजा दी जाती है।

Related News