दुपट्टों के लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
शादी में लहंगा हो या सूट दोनों पर ही दुपट्टे आउटफिट्स के ग्रेस को बढ़ाने का काम करते है। आजकल सिल्क और बनारसी दुपट्टे का ऑप्शन चुनकर आप शादी में सबसे डिफरेंट लुक पा सकती हैं। शादी में मेहंदी और संगीत की रस्म के दौरान दुपट्टे आपकी खुबसूरती में चार चांद लगा सकते है। इन दिनों हैवी और रॉयल लुक के लिए सिल्क के दुपट्टे हॉट ट्रेंड बनने वाले हैं। तो आप भी किसी खास मौके पर ऐसे दुपट्टे वियर करें।
डेली रुटीन में सूट ही पहनती है तो आपको हर रोजअलग और स्टाइलिश दिखने में काफी मेहनत करनी पड़ती होगी। ऐसे में एक बहुत स्टाइलिश लेकिन सिंपल ऑप्शन है कि प्लेन सूट्स को प्रिंटेड दुपट्टों के साथ पियर करें। आप हर रोज अलग-अलग प्रिंटेड दुपट्टों के साथ अपने प्लेन सूट की गेटअप बढ़ा सकती है।
यह दुपट्टे काफी लाइट वेट है इन्हें पहनना भी आसान रहता है। लड़कियां इन दुपट्टों को आसानी से अपने साथ लेकर चल सकती है। अगर आप सिंपल प्लेन ड्रेस पर भी इस तरह के दुपट्टे कैरी करती है तो आपकी खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी।