लाइफस्टाइल डेस्क: हर लडक़ी के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है वैसे भी सभी लड़कियों की ख्वाहिश होती है की वह शादी के दिन बेहद खूबसूरत दिखे जिसके लिए वह पहले से ही तैयारी भी करने लगती है शादी के समय कई दिनों तक फंक्शन चलते है हल्दी से लेकर मेहंद फंक्शन बेहद अहमियत रखते है ऐसे में इन खास फंक्शन में खूबसूरत रहना बेहद जरूरी है ऐसे मेें अगर आप भी अपने लुक को अलग रूप देना चाहते है तो आप लाइटवेट या कुछ ट्रैडीशनल से डिफरैंट यानी इंडो.वैस्टर्न ड्रैसेज ट्राई कर सकती है इन्हे कैरी करने केे बाद आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी


वैसे दुल्हन बनने वाली लड़कियां वही ड्रेस चुनती हैं जो उन्हें शादी वाले लुक डिफरैंट लुक फुल ग्रेस देने में मदद करें ऐसे में अगर आप भी अपनी मेहंदी पर कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही लेटेस्ट आउटफिट के आइडिया देने वाले है जिसे देखते ही सभी की निगाहें आप पर धम जाएंगी आइए जानते है अगर आप कुछ हटकर दिखना चाहती है तो आप टाई डे ट्राई करें ग्लैमर के लिए आप इस तरह की डबल शेड्स वाला लहंगा चुन सकती है इसी तरह अगर आप यूनिक कलर के साथ इंडो.वैस्टर्न का ट्विस्ट चाह रही है तो आपके लिए बेस्ट होगा शिमरी लहंगे के साथ रफ्फल ब्लाउज जिन्हे भी आप कैरी कर सकती है


इसके अलावा लाइटवेट ड्रैस में फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा भी बेस्ट हैं जिसके साथ मॉडर्न टच ब्लाउज सिलवाए यहीं नहीं आप सब्यसाची का पर्पल गोट्टा वर्क लहंगा भी ट्राई करें मेहंदी के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा

Related News