Ambani परिवार की बड़ी बहु ने शादी में पहना करोड़ो का लहंगा, लेकिन ज्वेलरी के कारण होना पड़ा ट्रोल
देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी कि शादी 9 मार्च 2019, शनिवार को हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हो गयी यानि अब श्लोका मेहता देश के सबसे अमीर इंसान की बहू हैं|आकाश और श्लोका की शादी का जश्न जितना भव्य था उतनी ही खूबसूरती से शादी की सारी रस्मों को भी निभाया गया। आकाश और श्लोका की शादी में फेरों से लेकर सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाने तक की सारी रस्में बेहद ट्रेडिशनल ढंग से निभाई गईं।
दोनों की शादी बड़ी ही शाही अंदाज में हुयी और उनके शादी में राजनीति, उद्योग और बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुये थे|इसके अलावा दोनों के शादी रिसेप्शन पार्टी भी बड़ी शानदार थी, इतना ही नहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे और बहू के लिए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का भी आयोजन किया था| जहां पर दोनों एक-दूसरे के बाहों में बाहें डालकर डांस करते नजर आए थे और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था|
यदि देश के सबसे अमीर इंसान के बेटे की शादी हैं तो जाहीर सी बात हैं कि यह शादी काफी रॉयल अंदाज में हुयी होगी| शादी के हर एक चीज को बड़े बारीकी से तैयार किया गया था| चाहे वो कपड़े, ज्वेलरी, खाने-पीने का सामान और घर की सजावट, सबकुछ एकदम परफेक्ट तैयार किया गया था| ऐसे में नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता शादी के जोड़े में जब मंडप में पहुंची तो आकाश अंबानी उन्हें देखते ही रह गए और उनकी नजरे श्लोका से हट ही नहीं रही थी|
श्लोका मेहता ने अपने शादी वाले दिन लाल रंग का भारी-भरकम लहंगा पहना था और इस लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी|श्लोका मेहता का ब्राइडल लहंगा मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया। लहंगे में खासियत के बारे में बात करें तो लहंगे पर जालीदार कारीगरी की गयी थी। रेड और गोल्डन कलर के लहंगे के साथ श्लोका मेहता ने दो दुपट्टे कैरी किये थे। श्लोका मेहता का एक ब्राइडल दुपट्टा को लहंगे के मैचिंग का ही था जिसे लहंगे और चोली की तरह डिज़ाइन किया गया था। श्लोका मेहता ने दूसरा दुपट्टा सिर पर ओढ़ा था। दूसरा दुपट्टा लाल नेट का था जिस पर गोल्डन ज़रदोज़ी का काम हुआ था।
इसके अलावा श्लोका मेहता ने एमराल्ड और जड़ाऊ से बनीं ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी। उनकी ज्वेलरी की कीमत कई करोड़ रुपये बतायी जा रही है। श्लोका मेहता के पिता हीरा व्यापारी हैं ऐसे में उनकी शादी के गहनों में जो भी जड़ाऊ, हीरे और एमराल्ड इस्तेमाल हुए हैं वो बेशक दुनिया की सबसे बेस्ट क्वालिटी के ही होंगे। श्लोका मेहता ने जड़ाऊ और एमराल्ड से बना रानी हार पहना था। नाक में नथ, लड़ी वाला मांग टीका, चोकर और मैचिंग के ईयररिंग पहनें श्लोका रॉयल ब्राइडल दिख रही थी। हालांकि शादी के कुछ ही दिनों बाद आकाश अंबानी और श्लोका के शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं|
ऐसे में श्लोका के शादी की एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं और तस्वीर की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा| हालांकि बहुत सारे लोगों ने उनके लहंगे और ज्वेलरी की तारीफ की तो कई लोगों ने उनके हीरे के ज्वेलरी पर सवाल उठाए| बता दें कि बहुत सारे लोगों ने उन्हें क्रिसमस ट्री की तरह सजा सजाया बताया| इसके अलावा कई लोगों ने उनकी ज्वेलरी के कारण उनके फैशन सेंस के ऊपर सवाल भी उठाए और एक यूजर ने यहाँ तक कह डाला कि उन्हें फैशन के बारे में अपनी सास से टिप्स लेना चाहिए|