तांबे की अंगूठी धारण करने से मिलते है ये गजब के लाभ, काम होने लगते है सफल
इंटरनेट डेस्क: धातु का विशेष महत्व माना गया है जिस तरह पीतल के जग में पानी पीने से कई तरह के फायदें होते है उसी तरह कई धातु ऐसे भी है जिन्हे धारण करने से हमारे जीवन में सकारात्मक चीजों का प्रभाव ज्याद बढऩे लगता है ऐसे में यह ग्रहदोष को शांत करती है और साथ ही स्वास्थ्य को लाभ भी पहुंचाने का काम करती है ऐसे में इन सभी में एक चमत्कारी धातु तांबा माना गया है दरअसल, तांबे की अंगूठी या छल्ला धारण करना शुभ माना गया है इससे मंगल व सूर्य ग्रह शांत हो जाते हैं और तांबा वास्तुदोष दूर करने के साथ.साथ स्वस्थ संबंधी समस्याओं से भी दूर रखता है
बात करें अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तो धातुओं और ग्रहों का धनिष्ठ संबंध माना गया है ऐसे में अगर ग्रह विपरीत होए तो व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक असर होता है वहीं शुभ.अशुभ फल के पीछे भी यही ग्रह कारक होते हैं और ग्रह संबंधी धातु धारण करने से यह शांत होने लगते है कहा गया है की धातुओं में तांबा शुद्ध व शांत धातु मानी जाती है जिसका संबंध मंगल व सूर्य से है, कहा जाता है यदि सूर्य या मंगल कमजोर हो, तो तांबे की अंगूठी या छल्ला धारण करें जिससे शुभ का प्रभाव बढऩे लगता है धारण करते है ही इसका असर जल्द ही दिखने लगता है
वहीं ये भी कहा गया है की तांबे का संबंध सूर्य से होता है और सूर्य को यश और सम्मान का प्रतीक माना गया है ऐसे में तांबे की अंगूठी धारण करने से व्यक्ति को समाज में पद.प्रतिष्ठा और सम्मान की प्राप्ति भी मिलती है जो मनुष्य की प्रसिद्धि को बढ़ाने में भी सहायक होती है और अगर कुंडली में सूर्य दोष हो, तो तांबे की अंगूठी को रिंग फिंगर में पहनें जो शुभ माना गया है ज्योतिष शास्त्र इस बारे में कहते है की यह धातु शांत प्रकृति की होती है और गर्मी दूर करने में सहायक होती है और तांबा धारण करने से मन को शांति मिलती है