साड़ी के साथ मैचिंग ही नहीं, ये कॉन्ट्रास्टिंग कलर के ब्लाउज़ भी कर सकती हैं कैरी
साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज़ कैरी करें, इसे लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहता है, साड़ी को खूबसूरत बनाने में ब्लाउज़ का सबसे बड़ा रोल होता है। ऐसे में साड़ी लुक को आप कॉन्ट्रास्टिंग कलर्ड ब्लाउज़ के साथ और भी ग्लैमरस बना सकती हैं।
अगर आप ब्लैक साड़ी के साथ रेड ब्लाउज़ पहनकर बोर हो गई है तो क्लासी लुक के लिए इस बार ग्रे ब्लाउज़ ट्राय करें।
येलो साड़ी के साथ मैचिंग येलो ही नहीं, ये मेजेंटा कलर्ड ब्लाउज़ पहनें. ये आपके लुक को ग्लैम-अप कर देगा. इसके साथ आप ब्लाउज़ की मैचिंग का क्लच कैरी कर सकती हैं.