मेहंदी सेरेमनी के लिए बेस्ट हैं इस कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट
वैसे तो शादी का दिन हर किसी के लिए बहुत ही खास होता है। आजकल शादी का हर रस्म भी बहुत खास होने लगा है। बात करे मेहंदी की रस्म की तो हर लड़की के लिए खास होती हैं। पहले तो इस रस्म को केवल परिवार के चार लोगों की बीच साधारण तरीके से निभाया जाता था, लेकिन मॉडर्न समय में मेहंदी सेरेमनी एक मनोरंजन का हिस्सा भी बन चुकी हैं।
आजकल मॉडर्न समय में शादी से पहले होने वाली सभी रस्में जैसे मेहंदी व हल्दी को खास तरीके सेलिब्रेट किया जाता हैं। इस दिन लड़की सजना-संवरना पसंद करती हैं, और फूलो वाली लाइटवेट जूलरी चूज कर खुद को ग्लैमरस लुक देती है।
बात करे मेहंदी आउटफिट की तो इन दिनों कई तरह के यूनिक कलर कंस्ट्राट ट्रैंड में हैं, जो बनने वाली दुल्हन को स्टाइलिश लुक देते है। अगर आप भी मेहंदी आउटफिट के लिए ट्रैंडी व बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन चूज करना चाहती हैं तो आज हम आपकी मदद करेंगे। आज हम आपको कुछ मेहंदी ड्रैसेज कलर दिखाएंगे जो इस साल ट्रेंड में है।