दूध से मलाई शरीर के लिये काफी फायदेमंद होती है, लेकिन मलाई का उपयोग त्वचा के लिये भी काफी फायदेमंद माना गया है। त्वचा में प्राकृतिक निखार पाने के लिये पहले समय की महिलायें मलाई का ही उपयोग किया करती थी।

यदि आप अपनी त्वचा को हर तरह की समस्याओं से बचाना चाहती है और एक प्राकृतिक चमक पाना चाहती है तो अपनाये घर पर जमा की गई मलाई को इस तरह से इस्तेमाल करें।

रंगत निखारने के लिए: मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा पर मौजूद टेनिंग को दूर करके स्किन को प्राकृतिक निखार देने में मदद करता है।


ग्लोइंग त्वचा के लिए: मलाई के साथ शहद की थोड़ी-सी मात्रा लेकर पेस्ट तैयार करें फिर इससे त्वचा पर लगाये और 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर चेहरे को धो लें। रोजाना ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक बरकरार बनी रहेगी।


झुर्रियों और झाइयों को करें दूर: यदि आपके चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रिया पड़ रही है तो इस समस्या को दूर करने के लिये आप रात को मलाई में आटा मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद आटे को रगड़ते हुए साफ कर लें। इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इससे चेहरे की झुर्रियां व झाइयां जल्द ही दूर हो जाएगी।

Related News