बचपन से ही रेनबो हम सभी के लिए कौतूहल का केंद्र रहा है और हर कोई यही सोचता है कि आखिर ये सात रंग आसमान से आते हैं। खासकर बच्चे इंद्रधनुष देखकर बहुत खुश होते हैं। बता दे की, आसमान में कभी कभी इन्द्रधनुष दिखता है, धरती पर सात रंगों का इन्द्रधनुष दिखे तो क्या बात है? आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप धरती पर इंद्रधनुष के सात रंगों को देख सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, इंद्रधनुष पेरू और पश्चिमी चीन की पहाड़ियों में बना है, पेरू में पहाड़िया सात रंगों से बना है जो इंद्रधनुष की भावना देते हैं, इन पहाड़ियों का नाम औसाजेता है। सात रंगों की होने के कारण इन पहाड़ियों को इन्द्रधनुष पर्वत कहा जाता है।

पहाड़ बिल्कुल इंद्रधनुष की तरह दिखते हैं। पहाड़ियों को किसी इंसान ने नहीं बनाया है, मगर इन पहाड़ियों के सात रंग प्रकृति का करिश्मा हैं, अगर आप कहीं भी जाना चाहते हैं, तो इस बार इंद्रधनुष के रंग के पहाड़ों पर जाएं और अपने परिवार को यहां का खूबसूरत नजारा दिखाएं।

Related News