आजकल दुल्हन के लहंगे को बेहतरीन बनाने के लिए बहुत सारे नए आइडियाज डिजाइनर मार्किट में ले कर आते रहते है। लहंगे को खूबसूरत और अलग दिखाने के लिए इन दिनों लटकन का ट्रेंड खूब है। चोली और लहंगे पर लटकन लगाने से उसकी शोभा बढ़ जाती है। आजकल मार्किट में मेटल से ले कर सिंपल कटआउट्स वाले लटकन भी मौजूद है जिनसे आप अपने आउटफिट को सबसे खूबसूरत दिखा सकते है। चलिए आपको बताते है कि आप किस तरह के लटकन में सबसे बेस्ट दिखेंगे।


आजकल मेटल लटकन का बहुत क्रेज है। इसे आप किसी भी शेप या साइज का बनवा सकते है। लोग अलग-अलग थीम के मेटल लटकन बनवाते है। आप भी अपनी शादी में ऐसे ही लटकन बनवा सकती है।

अगर आपका लहंगा लाइट वेट का है तो आप इस तरह के लटकन से उन्हें एक नया लुक दे सकते है। फैब्रिक लटकन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिलकुल भी भारी नहीं होते है। आप इन्हें अलग रंग के भी बनवा सकती हैं।


इस तरह के लटकन सिर्फ और सिर्फ स्पेशल तरीके से डिजाइन करवाए। यह आप दुल्हन के लिए भी बनवा सकती है या अपने परिवार वालों के लिए यह बनवाए। यह लटकन छोटे साइज में ही आते है। जिन्हे आप आसानी से टीमअप कर सकती है।

Related News