हमारे देश में शादियां बहुत ही धूम धाम से की जाती है, और इसकी तैयारी भी काफी समय पहले से सुरु कर दी जाती है। शादी में ज्यातर अलग अलग रीति-रिवाज और पहनावे को जानने का अलग ही मजा है। आज हम बात करेंगे पंजाबी रीति-रिवाज के बारे में, इनके अनुसार दुल्‍हन चूड़ियों में कलीरा बांधती हैं। वाइज तो आजकल कलीरा फैशन ट्रेंड बन गया है।

बात करें भोजपुरी सिनेमा और टीवी की बेहद सुंदर और ग्लैमरस अभिनेत्री रश्मि देसाई की तो हाल में उन्होंने ब्राइडल फोटोशूट करवाया है। ब्राइडल लुक में रश्मि बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

फोटोशूट के दौरान रश्मि ने डिजाइनर रेनू टंडन द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना है। फुल एंब्रॉयडरी वर्क से सजी स्लीव्स की वजह से लहंगा काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहा है।

जूलरी की बात करे तो हैवी माथापट्टी, इयररिंग्स और चोकर नेकलेस ब्राइडल लुक के साथ परफेक्ट लुक दे रहे हैं। दुल्हन का लुक कंप्लीट करने के लिए रश्मि ने बहुत सुंदर कलीरे पहने है। इतने बड़े झूमर स्टाइल के कलीरे आपने पहले शायद नहीं देखे होंगे।

Related News