Thailand trip: थाईलैंड का ये खूबसूरत Islands जो आपके ट्रिप को बना देगी यादगार
वैसे आप थाईलैंड में घूमने और मस्ती करने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे ये बहित ही खूबसूरत जगह है, लेकिन वह की खूबसूरत सबसे ज्यादा फी फी द्वीप ( Phi Phi Islands) में हैं। यह थाईलैंड का सबसे मशहूर जगह है। यहा पर आपको एंटरटेनमेंट, खूबसूरत नजारे और शांति सब कुछ मिलेगा। अगर आप भी ऐसी किसी जगह पर जाने का प्लान कर रहीं हैं तो इस खूबसूरत आइलैंड पर अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ जरूर आए।
बात करे फी फी डॉन आइलैंड बहुत बड़ा है जो पर्यटकों को अपनी तरफ खींचता है। इसके अलावा फी फी लेह भी कम खूबसूरत नही। यह आइलैंड बहुत ही अलग है अगर आप थाईलैंड आए तो इस स्थान पर जरूर सैर करने आएं। ये फोटो शूट के लिए काफी खूबसूरत है इसलिए ट्रिप पर जाने से पहले कैमरा लाना न भूले।
और हां यहां का लोकल फूड बेहद स्वादिष्ट है। इस आइलैंड पर पहुंचने के बाद आप यहां का लोकल फूड जरूर टेस्ट करें। यहां पर बिताया गया टाइम आपकी खूबसूरत यादों में शामिल हो जाएगा।