रेल मंत्रालय का सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) त्योहारी सीजन में यात्रियों की मांग को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इन ट्रेनों का परिचालन पिछले सात महीने से बंद था।

आईआरसीटीसी आगामी 17 अक्टूबर से लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करने जा रहा है।

इस ट्रेन को चलाने वाली सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड का कहना है कि तेजस में हवाई जहाज से कई मायनों में बेहतर सेवा है। इसमें हवाई जहाज के समान ही ट्रेन होस्टेस हैं, साफ-सफाई उसी के जैसी है। इसमें भी सीट से ज्यादा पैसेंजर नहीं होते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इस ट्रेन की सीटों के बीच हवाई जहाज से भी ज्यादा लेग स्पेस है। सीटें तो आरामदायक हैं।

Related News