लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सही समय पर ब्रश नहीं करने, पानी में फ्लोराइड की मात्रा की वजह से और लगातार गुटखा और तंबाकू खाने की वजह से कई बार दातों पर कालापन दिखाई देने लगता है, जिस कारण लोगों को कई बार शर्मिंदगी से भी गुजरना पड़ जाता है। दोस्तों दातों का कालापन दूर करने के लिए लोग महंगे महंगे टूथपेस्ट का उपयोग करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। आज हम आपको दातों का कालापन और दाग धब्बों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।

1.आयुर्वेद के अनुसार दातों का कालापन और दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप ब्रश करने से पहले अपने टूथपेस्‍ट में 1 चुटकी बेकिंग सोड़ा मिलाकर रोज ब्रश करे। कुछ दिनों में दांतो का कालापन और दाग धब्बे जड़ से समाप्त हो जाएगे।

2.दोस्तों दातों पर दिखाई देने वाले दाग धब्बे और कालापन से छुटकारा पाने के लिए आप संतरे के छिलकों को रोज दातों पर करीब 2 से 3 मिनट के लिए रगड़े। इससे कुछ दिनों में आपके दांतो का कालापन और दाग धब्बे जड़ से समाप्त हो जाएंगे।

Related News