टाटा समूह के करीब आते ही एयर इंडिया में बहुत कुछ बदलने लगा है। बता दे की, बदलाव की इस हवा में अब टाटा समूह ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिससे अलग-अलग हवाईअड्डों पर धूल फांक रहे कंपनी के विमानों को भी अनुमति मिल जाएगी.

एयर इंडिया के नए मालिक टाटा ने सोचा है कि हवाईअड्डा हैंगर में खड़े विमानों को ठीक कर उन्हें सेवा में लगा देगा। हवाई यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। ये विमान इंजनों की ओवरहालिंग न होने या स्पेयर पार्ट्स न मिलने के कारण बंद पड़े हैं। इसमें नैरो-बॉडी से लेकर वाइड-बॉडी वाले एयरक्राफ्ट शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सेवाओं की अग्रणी प्रदाता है। कंपनी के बंद विमान ठीक होने के बाद इसकी सेवा में और सुधार किया जा सकता है। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, कंपनी के पास करीब 25 नैरो-बॉडी ए320 विमान हैं जो सेवा से बाहर हैं। एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड के हैंगर में अभी 8-10 ए320 विमान लगाए गए हैं। कंपनी की योजना अगले 3 महीनों के भीतर कई बोइंग 787 विमानों को सेवा में वापस लाने की है। कर्ज के भारी बोझ तले दबी एयर इंडिया का मालिकाना हक हाल ही में टाटा समूह के हाथ में आया है।

Related News