भगवान कुबेर की कृपा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
धर्म डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की देवताओं के धन की रक्षा करने वाले कुबेर देव की विधि-विधान से की गई पूजा किसी भी दरिद्र को धनवान बना सकती है, महालक्ष्मी के साथ ही कुबेर देव की पूजा की जाए तो बहुत जल्दी व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है।
आज हम आपके लिए कुछ उपाए लेकर आये है जिससे आप धन के देवता भगवान कुबेर खुश कर सकते है। जिससे भगवान कुबेर आपके ऊपर धन की वर्षा कर सकते है। तो दोस्तों आप भी इन उपायों के बारे में जान लीजिये।
चन्द कुबेर मंत्र (ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा ) एक दिन में कम से कम 21 बार और अधिकतम 108 बार जापे। ऐसे करने पर आपके ऊपर भगवान कुबेर की कृपा बनी रहेगी। जिसके कारण आपके घर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी।
शास्त्रों के अनुसार दोस्तों आपको बता दे की मंत्र का जप करते समय अपने सामने देवी धनलक्ष्मी कौड़ी को साथ में रखें जिस से आपको लाभ मिलेगा। फिर इस कौड़ी को अपने किसी खास स्थान पर रखें जैसे तिजोरी या लॉकर । ऐसा करने पर कुबेर देव की कृपा से आपका लॉकर कभी खाली नहीं होगा। आपको हर काम में आसानी से सफलता मिलेगी