कोरोना वायरस में सबसे पहले दिखाई देते हैं ये 3 लक्षण!
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में भी बढ़ती ही जा रही है। अब तक इस से जुड़े 292 मामले सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है। हालिया रिपोर्ट में कोरोना वायरस के लक्षणों को समझने के लिए 5 दिनों का समय बताया गया है। इन 5 दिनों में सबसे पहले क्या लक्षण दिखाई देते हैं।
जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको उन्ही 3 लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है।
1. अमेरिकी शोधकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमण होने पर पहले 5 दिनों में सूखी खांसी होती है।
2. इसके बाद तेज बुखार होने लगता है और शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है।
3. पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है क्योकिं बलगम फेफड़ों में जमा हो जाता है।
नेशनल हेल्थ सेंटर (एनएचएस) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने बदन दर्द और जुकाम आदि समस्याओं के बारे में भी बताया है। इसके लक्षण न्यूमोनिया से काफी मिलते हैं।