Symptoms of Coronavirus: जानिए, सबसे पहले दिखता है कोरोना का कौन सा लक्षण
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से हाहाकार मचाकार मचा है, कोरोना संक्रमण के लक्षणों को लेकर हम सब जानते ही है, लेकिन क्या आपको पता है वायरस किस तरह से शरीर में अटैक करता है तो चलिए आज इसी के बारे में जानते है।
पहला दिन- कोरोना से संक्रमित होने वाले 88 फीसद लोगों को पहले दिन बुखार और थकान महसूस होती है, कई लोगों को पहले दिन ही मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी भी होने लगती है।
दूसरे से लेकर चौथे दिन तक
दूसरे से लेकर चौथे दिन तक- बुखार और खांसी बना रहता है।
पांचवा दिन
पांचवे दिन सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है,ये खासतौर से बुजुर्गों या फिर पहले से बीमार लोगों में होता है। हालांकि, कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में कोरोना के कई युवा मरीज भी सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं।
छठा दिन
छठे दिन लोगों को छाती में दर्द, दबाव और खिंचाव महसूस होता है।
सातवें दिन
सातवें दिन लोगों को सीने में तेज दर्द होता है और दबाव बढ़ जाता है, सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, होंठ और चेहरे नीले पड़ने लगते हैं।