लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करते है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके इस बदलते फैशन के जमाने में लड़किया ज्याद फैशन टे्रंड के अनुसार अपने लुक को परफेक्ट रखना पसंद करती है वैसे भी फैशन नई जनरेशन के अनुसार ही चलन में है तो वहीं बात करें हाई हील्स की तो हर लडक़ी इन्हे खास मौके पर वियर करना पसंद करती है पर कुछ लड़किया खरीदते समय कुछ गलतियां कर देती है वैसे तो ट्रेंडिंग लुक देने के लिए वो मार्केट में आ रही तरह.तरह की हील्स का इस्तेमाल करती हैंण् इन्हें पहनने से आपके लुक को एक कंप्लीटनेस मिलती है जिससे आप यूनिक भी लगते है तो चलिए जानते है अगर आप भी ऊंची हील्स पहनने का शौक रखती हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.


जब भी खरीदें इन बातों का रखें ध्यान - अगर आप इन्हे खरीदने का प्लान बना रहे है तो आप एक बार अपने पैरों में डालकर नाप जरूर लें, अगर आपको चलने में दिक्कत आ रही हो तो इसे ना खरीदें क्योंकि ये बाद मेें तकलीफ दे सकता है
दिन के समय में ही आप सैंडल्स और हील्स खरीदे, क्योंकि पूरा दिन चलने के बाद आपके पैर थोड़ा सा फूलने लगते है इससे आपको सैंडल का नाप लेने में दिक्कत आ सकती है


अक्सर देखा गया है की कई लड़कियों को सैंडल से आवाज आने की शिकायत रहती है ऐसे में अगर आप इन आवाजों से से बचना चाहती हैं तो अपनी हाई हील्स के साथ हील कैप जरूर खरीदें इसके अलावा आज इस तरह के हिल्स को खरीदे जिनमेें आर्च सपोर्टर या इन्सोल सपोर्टर लगा हो जिससे आपको हील्स पहन कर चलने में दिक्कत नहीं होगी

Related News