एक तरफ गर्मी की मार और दूसरी तरफ पैरों में सनटैन समस्या, अपनाए ये घरेलु टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क : इस फैशनेबल समय में हर कोई अपनी खूबसूरती का खास ध्यान रखते है जिससे वह हर समय खूबसूरत और कूल लुक में नजर आ सके पर बदलते मौसम में अपनी लाइफस्टाइल, खानपान और डे्रसिंग स्टाइल पर कुछ लोग ज्याद ध्यान देते है जिसके कारण उन्हे त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से जुझना पड़ता है इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है आपकों बतादें की इस मौसम में हर किसी को अपनी त्वचा का बेहद खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है
क्योंकि गर्मी आते ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं बढऩा शुरु हो जाती हैं इस मौसम में सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को बुरी तरह नुकसान पहुंचाती हैं जिससे सनटैन होने की समस्या के साथ साथ त्वचा पर एलर्जी, खुजली, जलन आदि समस्याएं होने लगती है आपकों बतादें इससे पैरों की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है इसलिए आज हम आपकों पैरों से सनटैन हटाने के कुछ घरेलू टिप्स के बारे में बताएंगे जो बेहद लाभकारी है आइए जानते है.
खीरा सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है पर क्या आप जानते है खीना खाने से त्वचा का रंग भी साफ होता है साथ ही पैरों से सनटैन हटाने के लिए खीरा कारगार उपाए में से एक होता है सबसे पहले आप आधा खीरा लेकर इसे ब्लैंड करें अब एक चम्मच शुगर मिक्स करे इस मास्क को पैरों पर लगाकरं और हल्के से मसाज करें करीब 10 मिनट के बाद पैरों को ठंडे पानी से धोएं
इसी तरह आप घर पर दूध और चंदन पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले आप दो चम्मच चंदन पाउडर लेकर इसमें 4 चम्मच कच्चा दूध मिक्स करें इसके बाद गाढ़े पेस्ट को पैरों पर लगा लें करीब 15 मिनट के लिए इससे मालिश करें और फिर पैरों को ठंडे पानी से धोएं जिससे भी पैरो की सनटैन समस्या दूर होगी इसके अलावा आप पैरों से सनटैन को हटाने के लिए छाछ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं एक चम्मच छाछ में एक चुटकी हल्दी मिक्स करें इससे पहले आपकों बतादें की हल्दी में ऐसे कई गुण मोजूद होते है जो त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में सक्षम होते है अब आप इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगा ले करीब आधे घंटे बाद पैरों को सादे पानी से धोएं